1.

दूरस्थ तारे, जो आँख से दिखाई नहीं देते, दूरदर्शक (telescope) द्वारा कैसे दिखाई देने लगते है ?

Answer» दूरस्थ तारो का आँख से नहीं दिखाई देने का कारण यह है कि तर से आँख में इतना प्रकाश नहीं पहुँचता है कि वह रेटिना (retina) पर प्रभाव डाल सके | दूरदर्शक के अभिदृश्यक (objective) का द्वारक (aperture) आँख की पुतली के द्वारक से अधिक बढ़ा होने के कारण वह तारे का काफी प्रकाश एकत्र करके चमकीला प्रतिबिंब बना देता है, जिसे आँख देख सकने में समर्थ होती है | इस प्रकार, दूरस्थ तारे दूरदर्शक के अभिदृश्यक के बड़े द्वारक के कारण दिखाई देते है |


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions