 
                 
                InterviewSolution
 Saved Bookmarks
    				| 1. | एक परिवर्तन घन का किनारा `3 cm //sec` की दर से बढ़ रहा है । घन का आयतन किस दर से बढ़ रहा है जब घन का किनारा 10 cm लम्बा है । | 
| Answer» माना कि किसी समय t पर परिवर्तनशील घन के किनारा की लम्बाई x है तथा इसका आयतन V है । तो `V = x^(3)` …(1) चूँकि घन का किनारा `3 cm //sec ` की दर से बढ़ रहा है, `:. (dx)/(dt) = 3cm //sec ` हमें `(dV)/(dt)` निकलना है जब x = 10 cm. (1) के दोनों पक्षों को t के सापेक्ष अवकलित ( differentiate ) करने पर हमें मिलता है , `(dV)/(dt) = 3x^(2) (dx)/(dt) = 3x^(2) .3= 9 x^(2)` जब `x = 10cm , (dV)/( dt) = 9 (10)^(2) = 900 cm^(3) //sec ` अतः जब घन के किनारे को लम्बाई 10 cm है तो इसका आयतन `900cm^(3) //sec` की दर से बढ़ रहा है । | |