InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
एक वैद्युत तथा चुम्बकीय तरंग किसी माध्यम में वेग `vecV = v, से जा रही है। वैद्युत-चुम्बकीय तरंग के वैद्युत दोलन Y-अक्ष के अनुदिश हैं। (i) चुम्बकीय क्षेत्र के दोलन किस दिशा में हो रहे होंगे ? (ii) वैद्युत क्षेत्र तथा चुम्बकीय क्षेत्र के परिमाण परस्पर किस प्रकार सम्बन्धित होंगे? |
|
Answer» Correct Answer - (i) तरंग X-अक्ष के अनुदिश चल रही हैं तथा वैद्युत क्षेत्र के कम्पन Y-अक्ष के अनुदिश हैं, अतः चुम्बकीय क्षेत्र के कम्पन Z-अक्ष के अनुदिश होंगे। क्योंकि तरंग संचरण की दिशा E x B की दिशा होती है। `(hatj xx hatk = hati)` |
|