1.

Explain the concept of video on multimedia in hindi

Answer»

मल्टीमीडिया कई सारे elements जैसे – टेक्स्ट, इमेज, आर्ट, साउण्ड, ANIMATION and VIDEO इत्यादि का COMBINATION है। इन elements को किसी COMPUTER या किसी दूसरी इलैक्ट्राॅनिक डिवाइस के माध्यम से डिलीवर किया जाता है। मल्टीमीडिया आज के समय मे information तथा technology का अत्याधिक महत्वपूर्ण तथा पाॅपुलर एरिया है। मल्टीमीडिया दो शब्दों से मिलकर बना है। मल्टी़मीडिया में मल्टी का अर्थ है बहुत सारे तथा मीडिया का अर्थ है। पैकेज या elements जैसेः टैक्स्ट, इमेज, आॅडियो, वीडियो, एनीमेशन आदि।

मल्टीमीडिया का अर्थ है कि कम्प्यटर information को आॅडियो, वीडियो, इमेज, एनीमेशन इत्यादि के माध्यम से रिप्रजेन्ट किया जा सकता है। कम्प्यूटर के क्षेत्र मे हार्डवेयर के साथ-साथ साफ्टवेयर मे भी काफी संशोधन हुये है। पहले हम कम्प्यूटर के माध्यम से स्थिर पिक्चर या इमेजो को ही एक स्थान से दूसरे स्थान अर्थात एक कम्प्यूटर से दूसरे के पास भेजे जा सकते है। परन्तु आज के समय मे हम एनीमेट्रिड आॅडियो क्लिप, वीडियो क्लिप इत्यादि को मैसेज के रूप मे एक कम्प्यूटर से दूसरे कम्प्यूटर के पास भेज सकते है। अतः मल्टीमीडिया, इनफाॅमेशन टेक्नोलाॅजी का वह क्षेत्र है जिसमे टैक्स्ट,ग्राफिक्स,आॅडियो, वीडियो, एनीमेशन इत्यादि को कम्प्यूटर के माध्यम से नियंत्रित किया जाता है। तथा डिजीटल रूप मे ट्रांसमिट, प्रोसेस, स्टोर तथा रिप्रजेन्ट किया जा सकता है। एक सिस्टम को मल्टीमीडिया डाटा तथा डिजिटल रूप मे ट्रांसमिट, प्रोसेस, स्टोर तथा रिप्रजेन्ट किया जा सकता है।



Discussion

No Comment Found