 
                 
                InterviewSolution
 Saved Bookmarks
    				| 1. | घर के लोगों के व्यवहार में बदलाव देखकर बेला की क्या प्रतिक्रिया थी? | 
| Answer» घर के लोगों के व्यवहार में बदलाव देखकर बेला की प्रतिक्रिया थी कि ये पहले तो ऐसे नहीं थे, अब कैसे बदल गये सभी-के-सभी। ‘जी’ कहकर पुकारना, काम न करने देना, आदर-सत्कार करना आदि…आदि। सचमुच बेला को भी लगा कि अब मुझे इनके साथ रहकर चलना होगा। दादा जी भी इससे खुश होंगे। | |