1.

निम्नलिखित समरूपी भिन्नार्थक शब्दों के अर्थ बताते हुए वाक्य बनाइएसूखी, सुखी सास, साँस कुल, कूल और, ओर

Answer»

सूखी = सूखी हुई, मुरझायी हुई-वर्षा न होने के कारण फ़सल सूखी पड़ी है।

सुखी = प्रसन्न, खुश-हर व्यक्ति अपने घर सुखी रहे।

सास = पति या पत्नी की माँ-महेश की सास तेज़ स्वभाव की प्रतीत होती है।

साँस = साँसें-दौड़ते-दौड़ते मेरी साँस ही फूल गई थी।

कुल = जोड़-इन सभी संख्याओं का कुल योग क्या है?

कूल = किनारा-हम सब यमुना के कूल पर देर तक बैठे रहे।

और = तथा-मोहन और राकेश आये थे।

ओर = की तरफ-गेंद मेरी ओर फैंक दो।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions