1.

निम्नलिखित मुहावरों के अर्थ समझकर उनका वाक्यों में प्रयोग कीजिएमुहावरा – अर्थ1. काम आना = मारा जाना2. नाक-भौं चढ़ाना = घृणा या असंतोष प्रकट करना3. पारा चढ़ना = क्रोधित होना4. भीगी-बिल्ली बनना = सहम जाना5. मरहम लगाना = सांत्वना देना6. ठहाका मारना = ज़ोर से हँसना7. खलल पड़ना = किसी काम में बाधा आना8. कमर कसना = किसी काम के लिए निश्चयपूर्वक तैयार होना

Answer»

1. काम आना (मारा जाना) वाक्य-हमारे देश के अनेक सैनिक सन् 1962 के चीन के आक्रमण में काम आए थे।

2. नाक-भौं चढ़ाना (घृणा या असंतोष प्रकट करना) वाक्य-सुरेश तो रमेश की बातें सुनकर नाक-भौं चढ़ाने लगा था।

3. पारा चढ़ना (क्रोधित होना) वाक्य-रावण को देखकर हनुमान जी का पारा चढ़ने लगा था।

4. भीगी-बिल्ली बनना (सहम जाना) वाक्य-चोर पुलिस को देखकर भीगी-बिल्ली बन गया।

5. मरहम लगाना (सांत्वना देना) वाक्य-शहीद के घर जाकर सभी लोगों ने परिवार को मरहम लगाया।

6. ठहाका मारना (ज़ोर से हँसना) वाक्य-जोकर को देखकर बच्चे ठहाके मारने लगे थे।

7. खलल पड़ना (किसी काम में बाधा आना) वाक्य-लक्ष्य के आते ही वैदेही के काम में खलल पड़ गया।

8. कमर कसना (किसी काम के लिए निश्चयपूर्वक तैयार होना) वाक्य-मार्च आते ही विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए कमर कस ली।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions