1.

गुजरात के रसायन उद्योगों के केन्द्र बताओ तथा चार रसायन उद्योगों की जानकारी दीजिए ।

Answer»

गुजरात में अहमदाबाद, बड़ोदरा, अंकलेश्वर, भरूच आदि स्थानों पर रासायनिक उद्योग के केन्द्र है । रसायन उद्योग में कृत्रिम रेसा, कृत्रिम रबड़, प्लास्टिक उद्योग, रंग, दवा, सोडा एश, कास्टिक सोडा, क्लोरिन, गंधक का तेजाब, नाइट्रिक एसिड आदि का समावेश होता है ।



Discussion

No Comment Found