1.

हाइड्रोजन के जैसी स्पीशीज ` Li^(2+)` आयन गोलतः सममति अवस्था ` S_(1)` में है , जिसका एक त्रिज्य नोड है । प्रकाश अवशोषण पर आयन का संक्रमण `S_(2)` अवस्था में हो जाता है । अवस्था `S_(2)` को एक त्रिज्य नोड है और इसकी ऊर्जा हाइड्रोजन परमाणु की निम्नतम अवस्था की ऊर्जा के बराबर है । अवस्था `S_(1)` है :A. 1sB. 2sC. 2pD. 3s

Answer» `S_(1)` अवस्था ( spherical symmetrical ) के लिये,
नोड्स की संख्या =1
`1= n-1`
`:. n = 2 `
अतः यह 2s है ।
`E_(s_(2))= ( - 13.6 xx Z^(2))/( n^(2)) = E_(H)` आद्य अवस्था में - 13.6
` E = ( - 13.6 xx 9 ) /( n^(2)) :. n = 3 `
इसलिये `S_(1)` अवस्था 2s तथा `S_(2)` अवस्था 3p है ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions