1.

हाइड्रोजन के कोई तीन औधोगिक उपयोग लिखिए।

Answer» 1 ईधन सेल में हाइड्रोजन अणुओ के विघटन से विद्युत ऊर्जा उत्पन्न की जाती है और फिर हाइड्रोजन और ऑक्सीजन के बीच अभिक्रिया से ऊष्मा या ताप उत्पन्न होती है। जीवाश्म ईधन की अपेक्षा इनमे प्रदूषण कम होता है।
2 `NH_(3),HCl` आदि के औधोगिक उत्पादन में-
`N_(2) + 3H_(2) rarr 2NH_(3)`
3 वनस्पति तेलों के हाइड्रोजनीकरण से बनस्पति वसा के निर्मण में। वनस्पति तेलों में उपस्थित कार्बनिक यौगिकों में कार्बन-कार्बन परमाणु के बीच द्विबंध पाए जाते है, जो हाइड्रोजन से अभिक्रिया कर वनस्पति वसा में बदल जाते है।
वनस्पति तेल `+ H_(2) overset(Ni)rarr Ni` वनस्पति घी
`underset("एल्काइन" )(CH -= CH + H_(2)) overset(Ni)rarr underset("एल्कीन" )(CH_(2)= CH_(2) + H_(2))overset(Ni)rarr underset("एथेन" )(C_(2)H_(6))`


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions