1.

हाइड्रोजन को समूह 1 अथवा समूह 17 दोनों में रखा जा सकता है। इस कथन से आप सहमत यह या असहमत ? तर्क दीजिये।

Answer» सहमत है।
हाइड्रोजन परमाणु में एक इलेक्ट्रॉन होता है जो K कोश में उपस्थित रहता है। हाइड्रोजन समूह एक के तत्वों के समान एक इलेक्ट्रॉन खोकर `H^(+)` आयन बना सकता है। हाइड्रोजन के लिए इलेक्ट्रॉन ग्रहण का `H^(-)` आयन बनाना भी संभव है। इस प्रकार वह हैलोजन समूह के तत्वों से भी समानता रखता है। इसलिए आवर्त सारणी में हाइड्रोजन को समूह एक और समूह सत्रह दोनों में रखा जा सकता है।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions