InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
हेनरी का नियम तथा इसके कुछ महत्वपूर्ण अनुप्रयोग लिखिए . |
|
Answer» हेनरी का नियम- स्थिर ताप पर किसी गैस की द्रव में विलेयता, उस गैस के दाब के समानुपाती होती है. `p=K_(HX)" "K_(H)=` हेनरी स्थिरांक हेनरी के नियम के महत्वपूर्ण अनुप्रयोग- (i ) सोडा-वाटर तथा शीतल पेय पदार्थो में `CO _(2 )` की विलेयता बढ़ाने के लिए बोतलों को उच्चदाब पर सील बंद किया जाता है . (ii) गहरे समुन्द्र में जाने वाले गोताखोरों को होने वाली बीमारी बेंड्स से बचने के लिए हीलियम मिलाकर तनु की गई वायु के टेंको का उपयोग किया जाता है . (iii) फेफड़ो में `O_(2)` गैस का आंशिक दाब अधिक होने से हीमोग्लोबिन `O_(2)` के साथ संयुक्त होकर ऑक्सीहीमोग्लोबीन बनाकर ऊतकों तक पहुँचता है जहां आंशिक दाब कम होता है जिसमे `O_(2)`ऊतकों की क्रियाओ में प्रयुक्त होती है . |
|