1.

हिसाबी मानांक के उद्देश्य और उपयोगिता बताइए ।

Answer»

हिसाबी मानांक के उद्देश्य और उपयोगिता निम्न है :

  1. हिसाबी मानांक का उद्देश्य मौद्रिक पत्रकों का उपयोगकर्ता में विश्वसनीयता बढ़ाना है ।
  2. हिसाबी मानांक के द्वारा मौद्रिक पत्रक तैयार करने के लिये तथा उसकी प्रस्तुती करने के लिये आवश्यक नियम और मार्गदर्शन सिद्धांत प्राप्त होते है ।
  3. हिसाबी मानांक की रचना का उद्देश्य हिसाबी नीतियों और प्रविधियों में एकरुपता लाना तथा यह सुनिश्चित करना है कि उसमें पारदर्शकता, एकसूत्रता और तुलना की योग्यता रहे ।
  4. जब मौद्रिक पत्रक हिसाबी मानांक के प्रावधान के अनुसार तैयार किये जा रहे हो और ओडिटर के द्वारा हिसाबी मानांक का योग्य रूप से पालन हुआ है ऐसा प्रमाणपत्र दिया जाये तब मौद्रिक पत्रकों की विश्वसनीयता बढ़ जाती है ।
  5. हिसाबी मानांक का मुख्य उद्देश्य यह है कि विविध पद्धतियों में जहाँ वैकल्पिक पद्धतियाँ अपनाई जा सके ऐसी हो तब आवश्यक उल्लेख करके इकाई को कोई एक पद्धति के उपयोग की छूट देने का कार्य है ।


Discussion

No Comment Found