1.

ई- कॉमर क्या हैं ? (a) इंटरनेट पर उत्पादों तथा सेवाओं का क्रय व विक्रय(b) इलेक्ट्रॉनिक माल का क्रय व विक्रय(c)अंतरराष्ट्रीय माल की खरीद और बिक्री(d) कम्प्यूटर से संबद्ध उत्पादों और सेवाओं का क्रय व विक्रय

Answer»

प्रश्न: ई- कॉमर क्या हैं ?

उत्तर: ई- कॉमर इंटरनेट पर उत्पादों तथा सेवाओं का क्रय व विक्रय है।

ईकॉमर्स किसी भी प्रकार के व्यवसाय या वाणिज्यिक लेनदेन के लिए एक शब्द है, जिसमें इंटरनेट पर जानकारी का हस्तांतरण शामिल है।

कई कंपनियां दुनिया भर में ग्राहकों तक पहुंचने और उनकी बिक्री बढ़ाने के लिए ई-कॉमर्स का उपयोग कर रही हैं।

यह वर्तमान में उभरने के लिए इंटरनेट के सबसे महत्वपूर्ण पहलुओं में से एक है।



Discussion

No Comment Found