InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
इलेक्ट्रॉन को द्वैती प्रक्रति के विषय में आप क्या जानते हैं ? |
| Answer» इलेक्ट्रॉन में द्रव्य गुण होता है , क्योंकि कैथोड किरणें अपने पथ में रखे पहिये को घुमा देती है । चूँकि इलेक्ट्रॉन पुंज विवर्तन प्रदर्शित करता है , अतः इसमें तरंग प्रकृति भी होतीहै । इसके आधार पर निष्कर्ष निकलता है कि इलेक्ट्रॉन कि होती द्वैती प्रक्रति है । | |