1.

‘जाति की बंदिश क्या जबकि जाति की इज्जत पानी में बही जा रही है।’

Answer»

कहा गया है कि यदि किसी छोटी चीज का त्याग करके बड़े नुकसान से बचा जा सकता हो, तो उस चीज का त्याग करना ही उचित है। महतो टोली ने गोधन का हुक्का-पानी बंद किया था। पेट्रोमेक्स न जलने पर समूची महतो जाति की इज्जत जा रही थी। गोधन को पेट्रोमेक्स जलाना आता था। इसलिए सरदार और सभी लोग गोधन पर से जाति की बंदिश हटाने और उससे टोली की पेट्रोमेक्स जलवाने का निर्णय करते हैं। इससे महतो जाति की इज्जत जाने से बच जाती है। जाति की इज्जत के सामने जाति की बंदिश हटाना कोई महत्त्व नहीं रखता।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions