InterviewSolution
 Saved Bookmarks
    				| 1. | 
                                    पंचलाइट आने के बाद लोगों ने समुदाय, पंचों की किस कमी की ओर संकेत लिए है? | 
                            
| 
                                   
Answer»  महतो टोली की पंचलाइट तो सरदार, दीवान आदि ले आए। परन्तु इस टोली में पंचलाइट जलाना किसी को नहीं आता था। पंचलाइट जलाने के लिए स्पिरिट की जरूरत पड़ती है, पंचलाइट लानेवाले वह भी नहीं लाए थे। इधर पूजा-कीर्तन की तैयारी हो चुकी थी, पर पंचलाइट जलानेवाले की कमी से सारे किए-कराए पर पानी फिर रहा था। इन कमियों के कारण लोग मन-ही-मन सरदार, दीवान और पंचों की बुद्धि पर अविश्वास प्रकट कर रहे थे।  | 
                            |