1.

‘कल कब्जेवाली चीज का नखरा बहुत बड़ा होता है।’

Answer»

छड़ीदार द्वारा गोधन से पंचलाइट जलाने के लिए कहा जाता है, तो उसे डर लगता है कि पेट्रोमेक्स जलाने में उससे कोई गड़बड़ी हो गई तो उसे दंड – जुर्माना भरना पड़ेगा। महतो टोली के लोग उससे पहले से नाराज हैं और उन्होंने उसका हुक्का-पानी बंद कर रखा है। इसलिए वह अपनी सुरक्षा के लिए पहले से ही उन्हें बता देता है कि ‘कल-कब्जेवाली चीज का नखरा बहुत होता है।’ यानी पंचलाइट जलाते समय यदि उससे कोई गड़बड़ी हो जाए, तो उसको दोष न दिया जाए।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions