1.

जल में चलता प्रकाश - पुँज जल में डूबी काँच की एक प्लेट पर गिरता है । जब आयतन कोण `51^(@)` है तब परावर्तित प्रकाश - पुँज पूर्णतया समतल-ध्रुवीय पाया जाता है। वायु के सापेक्ष काँच का अपवर्तनांक ज्ञात कीजिए ( जल का अपवर्तनांक = 4/3 )

Answer» जल के सापेक्ष काँच के लिए ध्रुवण - कोण `i_(p)=51^(@)` है ।
अत: ब्रूस्टर के नियम से,
जल के सापेक्ष काँच का अपवर्तनांक ,
`._(w)n_(g)=tan i_(p)=tan51^(@)=1.235.`
अब, वायु के सापेक्ष काँच का अपवर्तनांक ,
`._(a)n_(g)=._(a)n_(w)xx._(w)n_(g)=(4)/(3)xx1.235=1.647.`


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions