InterviewSolution
| 1. | 
                                    जनहित याचिकाओं के पक्ष में दो तर्क दीजिए। | 
                            
| 
                                   
Answer»  जनहित याचिकाओं के पक्ष में दो तर्क निम्नलिखित हैं – ⦁     सरल, सस्ता, शीघ्र न्याय – जनहित याचिका द्वारा सामान्य जनता को सरल, कम व्यय में तथा जल्दी न्याय की प्राप्ति हो जाती है। अधिकांश जनहित याचिकाओं में यह देखने को मिलता है कि इसमें पीड़ित पक्ष को पर्याप्त राहत मिलती है, चूंकि जनहित याचिका को न्यायिक प्रक्रिया के जटिल विनियमों से गुजरना नहीं पड़ता है, इसमें यदि न्यायालय याचिका को निर्णय के लिए स्वीकार कर लेता है, तो उस पर कार्यवाही तुरन्त हो जाती है।  | 
                            |