InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
जसप्रीत के पास एथनॉल और एयेनॉइक अम्ल दो बीकर में रखे ये किन्तु वह बीकरों पर यौगिकों का नाम लिखना भूल गयी। अब जसप्रीत कौन-सा प्रयोग करे कि पहचान सके कि किस बीकर में कौन-सा पदार्थ है ? |
| Answer» जसप्रीत के पास एथनॉल और एथेनॉइक अम्ल दो बीकरों में रखा है, अब कागज का टुकड़ा लेकर एक बीकर के यौगिक में इबाकर निकाला फिर जलती हुई माचिस की तीली ले जाते हैं, यदि वह जलने लगती है तो विलयन एथनॉल है और माचिस की तीली नहीं जलती है तो वह एथेनॉइक अम्ल है क्योंकि एथनॉल ज्वलनशील है । | |