InterviewSolution
| 1. | 
                                    कौटिल्य का संक्षिप्त परिचय दीजिए । | 
                            
| 
                                   
Answer»  कौटिल्य का जन्म दांत के साथ चणक ब्राह्मण के यहाँ हुआ । इसलिए वे चाणक्य के नाम से प्रसिद्ध हुए । उनका मूल नाम विष्णुगुप्त था । पाटलीपुत्र राज्य में कुसुमपुर गाँव में बचपन व्यतीत हुआ । कौटिल्य ने ई.स. पूर्व तीसरी सदी के आस-पास नंद वंश के अंतिम राजा धनानंद के कुशासन का अंत लाने के लिए चंद्रगुप्त मौर्य का साथ लेकर उन्होंने नैतिक मूल्यों पर आधारित मजबूत अर्थव्यवस्थावाले सुसमृद्ध राष्ट्र की रचना के लिए पुरुषार्थ किया । राजनीति, कानून, अर्थनीति, कुशल प्रशासन, करनीति, समाजव्यवस्था, व्यापार, कृषि और उद्योग आदि विषयों का सूक्ष्म अध्ययन किया और अर्थशास्त्र जैसे विशिष्ट ग्रंथ की रचना की जो ‘कौटिल्य का अर्थशास्त्र’ के नाम से जाना गया ।  | 
                            |