1.

कौटिल्य के मतानुसार जनपथ की रचना में किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए ?

Answer»

कौटिल्य के मतानुसार जनपथ की रचना में निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखना चाहिए :

  1. जनपद की स्थापना करते समय राजा को प्रजा और राज्य के विकास के लिए अनुकूल ढाँचाकीय सुविधाएँ खड़ी करनी चाहिए ।
  2. राज्य में कृषि और उद्योग के विकास के लिए प्रयत्नशील रहना चाहिए ।
  3. राज्य में खान, कारखाने, वन, पशुशाला, आयात-निर्यात, रास्ते और बाजार की रचना करनी चाहिए ।
  4. कृषि के लिए जलाशय और देवालय और धर्मशाला का निर्माण करने में राजा को सहायता करनी चाहिए ।
  5. आचार्य, पुरोहित और क्षत्रियों को करमुक्ति देनी चाहिए ।
  6. असहाय अवस्था में किसानों को सहायता करनी चाहिए ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions