1.

किन्हीं दो व्यायाम के विभिन्न चरणों को लिखिए?

Answer»

प्रथम व्यायाम के चरण – 

  • सावधान अवस्था में दोनों हाथ सामने तानें, हथेलियाँ नीचे की ओर रखें।
  • हाथ पीछे ले जाएँ, हथेलियाँ ऊपर की ओर हों।
  • एड़ी उठाकर हाथ सामने से लाकर ऊपर तानें, हथेलियाँ सामने की ओर रखें।
  • हाथ आगे की ओर से नीचे लाकर सावधान अवस्था में आ जाएँ।

द्वितीय व्यायाम के चरण – 

  • सावधान अवस्था में उछल कर दोनों पैरों को थोड़ा दूर रखें वे सामने ताली बजाएँ।
  • कन्धे की सीध में चुटकी बजाएँ, कुहनियाँ कन्धों की सीध में रखें।
  • पुन: सामने ताली बजाएँ।
  • उछल कर सावधान अवस्था में आ जाएँ।


Discussion

No Comment Found