1.

किसी तत्व की द्रव्यमान संख्या 65 है और नाभिक में न्यूट्रॉनो की संख्या 35 है। इस तत्व की आवर्त सारणी में स्थिति बताओ ।

Answer» तत्व का परमाणु क्रमांक `( Z) = 65-35= 30`
यह तत्व Zn है तथा संक्रमण तत्वों का सदस्य है ।
Zn, (Z= 30) का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास इस प्रकार है - `s^(2) , 2s^(2) 2p^(6) , 3s^(2)3p^(6) 3^(10), 4s^(2)` M
इसके बाह्रा कोश की क्वाण्टम संख्या 4 है । अतः यह तत्व चौथे आवर्त में उपस्थित है ।
वर्ग संख्या = बाह्रा एवं पिछले कोश के इलेक्ट्रॉनो की संख्या -8
`= ( 2 + 6+ 10+2) = 12`
वर्ग संख्या =12


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions