1.

कर्नल कालिंज को जंगल की जिंदगी बहुत खतरनाक क्यों लगती है?

Answer»

कर्नल कालिज एक लेफ्टिनेंट के साथ गोरखपुर के घने जंगल में हफ्तों से खेमा डाले पड़ा है। वह वजीर अली को गिरफ्तार करना चाहता है, पर वह उसके हाथ नहीं आ रहा है। कर्नल के सिपाही भी तंग आ चुके हैं। पूरा दल दिन-रात वजीर अली पर नजर रखे हुए है, परंतु उसका कहीं अता-पता नहीं चल रहा है। यह असफलता कर्नल को कचोट रही है। इसलिए उसे जंगल की जिंदगी खतरनाक लगती है।



Discussion

No Comment Found