1.

वजीर अली के अफसाने सुनकर कर्नल को राबिनहुड की याद क्यों आती थी?

Answer»

वजीर अली जंगल में अपने बहादुर साथियों के साथ रहता है। वह दिल दहला देनेवाले कारनामे करता है और पकड़ में नहीं आता। राबिनहुड भी शेरवुड के जंगलों में अपना गिरोह बनाकर रहनेवाला जांबाज था। वह अमोरों को लूटता और गरीबों की सहायता करता था। इसलिए वजीर अली के अफसाने सुनकर कर्नल को राबिनहुड की याद आती थी।



Discussion

No Comment Found