InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
सवार ने कर्नल से कारतूस कैसे हासिल किए? |
|
Answer» एक दिन एक घुड़सवार काफी धूल उड़ाता हुआ जंगल में खेमे की तरफ आता है। खेमे पर पहुंचकर वह कर्नल से मिलने की इजाजत लेकर अंदर आता है और वहाँ खेमा डालने का कारण पूछता है। कर्नल जवाब देता है कि वह वजीर अली को पकड़ने के लिए यहाँ खेमा डाले पड़ा है। सवार वजीर अली को गिरफ्तार करने के लिए कर्नल से कारतूस की मांग करता है। कर्नल खुश होकर उसे दस कारतूस देता है और उसका नाम पूछता है। सवार जाते-जाते जवाब देता है- ‘वजीर अली’। फिर वह सरपट घोड़ा दौड़ाते हुए निकल जाता है। इस प्रकार हिम्मतभरी तरकीब से सवार कर्नल से कारतूस हासिल करता है। |
|