| 
                                   
Answer»  कृषि के प्रकार-कृषि अग्रलिखित कई प्रकार की होती है – - स्थाई कृषि (Permanent agriculture)
 - स्थानान्तरी कृषि (Shifting agriculture)
 - शुष्क कृषि (Dry farming)
 - नमी वाली कृषि (Wet farming)
 - सघन कृषि (Intensive farming)
 - विशाल कृषि (Extensive farming)
 - मिश्रित कृषि (Mixed farming)
 - बागबानी कृषि (Horticulture)
 - निजी कृषि (Private or individual agriculture)
 - सहकारी कृषि (Cooperative farming)
 - सांझी कृषि (Collective farming)
 - बागाती कृषि (Plantation agriculture)
 - आत्मनिर्भर अथवा निर्भरता कृषि (Subsistence agriculture)
 - व्यापारिक कृषि (Commercial farming)
 
 सघन तथा विशाल कृषि में अन्तर- - सघन कृषि कम भूमि में की जाती है, जबकि विशाल कृषि में खेतों का आकार बहुत बड़ा होता है।
 - सघन कृषि में सिंचाई साधनों तथा उर्वरकों के प्रयोग से उत्पादन बढ़ाया जाता है। इसके विपरीत विशाल कृषि में मशीनों का प्रयोग किया जाता है।
 - सघन कृषि भारत के पंजाब राज्य में की जाती है, जबकि विशाल कृषि संयुक्त राज्य अमेरिका के बड़े-बड़े खेतों में की जाती है।
  
                                 |