1.

लौह-चुम्बकीय पदार्थों के विशेष गुणों की विवेचना कीजिए |

Answer» लौह - चुम्बकीय पदार्थों में निम्न गुण पाये जाते हैं - (i) लौह - चुम्बकीय पदार्थ दुर्बल चुम्बक की ओर भी आकर्षित हो जाते हैं ।
(ii) लौह - चुम्बकीय पदार्थ को किसी चुम्बकीय क्षेत्र में लटकाने पर वह क्षेत्र के समान्तर हो जाता हैं ।
(iii) जब कभी किसी लौह - चुम्बकीय पदार्थ को किसी असमान चुम्बकीय क्षेत्र में रखा जाता हैं तो वह क्षेत्र के कम तीव्रता वाले भाग से अधिक तीव्रता वाले भाग की ओर चलने लगता हैं
(iv) लौह - चुम्बकीय पदार्थों की आपेक्षिक चुम्बक - शीलता बहुत अधिक होती हैं ।
(v) ताप बढ़ाने पर लौह - चुम्बकत्व कम होने लगता हैं तथा एक निश्चित ताप , जिसे क्यूरी ताप कहते हैं के ऊपर लौह - चुम्बकीय पदार्थ अनुचुम्बकीय हो जाता हैं ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions