1.

लेथेनॉयड संकुचन का कारण है -A. 4f इलेक्ट्रॉनों द्वारा बाह्य इलेक्ट्रॉनों का नाभिकीय आवेश से उत्तम परिरक्षणB. 5d इलेक्ट्रॉनों द्वारा बाह्य इलेक्ट्रॉनों का नाभिकीय आवेश से उत्तम परीक्षणC. Ce से Lu तक समान प्रभावी नाभिकीय आवेशD. 4f इलेक्ट्रॉनों द्वारा बाह्य इलेक्ट्रॉनों का नाभिकीय आवेश से दुर्बल परिरक्षण ।

Answer» Correct Answer - D
4f -कक्षकों की विशिष्ट आकृति के कारण एक 4f इलेक्ट्रॉन अन्य को बढ़ते हुए नाभिकीय आवेश से दुर्बल रूप से परिरक्षित करता है अर्थात अन्य 4f - इलेक्ट्रॉन पर आवरणीय प्रभाव कम होता है। अतः परमाणु क्रमांक में वृद्धि के साथ 4f - इलेक्ट्रॉन द्वारा अनुभावित प्रभावी नाभीय आवेश बढ़ता है। इसके कारण 4f - उपकोश में प्रत्येक इलेक्ट्रॉन के प्रवेश के साथ आकार में थोड़ी-सी कमी आ जाती है।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions