InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
मालवा का पठार कहाँ से कहाँ तक फैला हआ है ? इनकी क्या विशेषताएँ है ? |
|
Answer» मालवा का पठार विन्ध्याचल के उत्तरी भाग में गंगाघाटी तक तथा पश्चिमी में अरावली तक फैला हुआ त्रिभुजाकार पठारी भाग है । इसमें राजस्थान का दक्षिणी-पूर्वी पठारी भाग बुन्देलखण्ड, बधेलखण्ड तथा मुख्य मालवा भूमि के क्षेत्र शामिल है । चम्बल और उसकी सहायक नदियों द्वारा बने ‘बीहड़’ इस भाग की विशेषता है । इन बिहड़ों ने धरातल को इस तरह काट दिया है कि परिवहन, कृषि, सिंचाई कठिन हो गया है । |
|