1.

मान लीजिए की `P` किसी पदत्त समच्चय X के समस्त उपसमुच्चयों का समुच्चय है। सिद्ध कीजिए की `uu: Pxx P to P, (A,B) to A uu B` द्वारा प्रदत्त तथा `nn: P xx P to P, (A,B) to A uu B` द्वारा परिभाषित फलन P में द्विआधारी संक्रियाएँ है।

Answer» क्योकिं सम्मिलन संक्रिया (Union Operation)`uu, PxxP` के प्रत्येक युग्म `(A,B)` को `P` के एक अद्वितीय अवयव `AuuB` तक ले जाती है, इसलिए `uu` समुच्चय `P` में एक द्विआधारी संक्रिया है। इसी प्रकार के सर्वनिष्ठ (Intersection) संक्रिया `nn,PxxP` के प्रत्येक युग्म (A,B) को `P` के एक द्वितीय अवयव `AnnB` तक ले जाती है, अतएव `nn` समुच्चय `P` में एक द्विआधारी संक्रिया है।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions