1.

मानव विकास का मानव जीवन की किन-किन बातों के साथ संबंध है ?

Answer»

मानव विकास के चार आवश्यक स्तंभ है । समानता, स्थिरता, उत्पादकता और सशक्तिकरण ।

  • मनुष्य अपनी रूचि, योग्यता, बुद्धिक्षमता के अनुसार सफल और सर्जनात्मक जीवन जीने में सहायक बने ।
  • मानवक्षमताओं का निर्माण हो, स्वस्थ और दीर्घआयु जीवन जिये ।
  • सूचना और शिक्षा द्वारा ज्ञान प्राप्त करे ।
  • आर्थिक उपार्जन के अवसर प्राप्त हो ।
  • ऊँची जीवनस्तर के लिए प्राकृतिक संसाधनों का समान रूप से उपलब्धि हो ।
  • गुणवत्तायुक्त जीवन शैली प्राप्त हो ।
  • गंदगी का उचित निकाल हो और स्वास्थ्य संबंधी परिस्थिति सुधरे ।
  • व्यक्तिगत और सामाजिक सुरक्षा प्राप्त हो ।
  • मानव अधिकारों का उपयोग करे ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions