 
                 
                InterviewSolution
 Saved Bookmarks
    				| 1. | मेंडेलीव ने किस महत्वपूर्ण गुणधर्म को अपनी आवर्त - सारणी में तत्वों के वर्गीकरण का आधार बनाया ? क्या वे उस पर दृढ़ रह पाए ? | 
| Answer» मेंडेलीव ने परमाणु भार को तत्वों के वर्गीकरण का आधार माना तथा तत्वों को बढ़ाते हुए परमाणु भार के क्रम में व्यवस्थित किया । वह अपने आधार पर निष्ठापूर्वक दृढ़ रहे तथा उन्होंने उन तत्वों के लिए रिक्त स्थान छोड़ा, जो उस समय ज्ञात नहीं थे तथा उनके परमाणु भारो के आधार पर उनके लक्षणों या गुणों की भविष्यवाणी की । उनकी भविष्यवाणियां उन तत्वों की खोज होने पर सत्य पायी गयी । | |