1.

तत्वों के निम्नलिखित युग्मो के संयोजन से बने स्थायी द्विअंगी यौगिकों के सूत्रों की प्रगुक्ति कीजिये - (क) लीथियम और ऑक्सीजन (ख) मेग्नीशियम और नाइट्रोजन (ग) एल्युमिनियम और आयोडीन (घ) सिलिकॉन और ऑक्सीजन (ड) फॉस्फोरस और फ्लोरिन (च) 71 वां तत्व और फ्लोरिन

Answer» (क) लिथियम की संयोजकता (`2s^1` , वर्ग 1 ) 1 है जबकि ऑक्सीजन (`2s^2 2p^4` , वर्ग 16 ) की 2 है । इसलिए दोनों के मध्य बना द्विअंगी यौगिक `Li_2O` है ।
(ख) मैग्नीशियम (`3s^2` , वर्ग 2 ) की संयोजकता 2 है जबकि नाइट्रोजन (`2s^2 2p^4` , वर्ग 15 ) की संयोजकता 3 है । इसलिए दोनों के मध्य बना द्विअंगी यौगिक `Mg_3N_2` है ।
(ग) एलुमिनियम (`3s^2 3p^1` , समूह 13 ) की संयोजकता 3 है जबकि आयोडीन (`5s^2, 5p^5` , वर्ग 17 ) की संयोजकता 1 है । इसलिए दोनों के मध्य बना द्विअंगी यौगिक `All_3` है ।
(घ) सिलिकॉन (`3s^2 3p^2` , वर्ग 14 ) की संयोजकता 4 है जबकि ऑक्सीजन (`2s^2 2p^4` , वर्ग 16 ) की संयोजकता 2 है । अतएव दोनों के मध्य बना द्विअंगी यौगिक `SiO_2` है ।
(ड) फॉस्फोरस (`3s^2 3p^3` , वर्ग 15 ) की संयोजकता 3 तथा 5 है जबकि फ्लोरिन (`2s^2 2p^5` , वर्ग 17 ) की संयोजकता 1 है । इसलिए दोनों के मध्य बना द्विअंगी यौगिक `PF_3` अथवा `PF_5` है ।
(च) तत्व, जिसका क्रमांक 71 `(4f^(14) 5d^1 6s^2)` है , एक लेंथेनाइड है तथा ल्यूटीशियम (Lu ) है । यह वर्ग 3 में स्थित है । इसकी संयोजकता 3 है । फ्लोरिन (`2s^2 2p^5` , वर्ग 17 ) की संयोजकता 1 है । इसलिए दोनों के मध्य बना द्विअंगी यौगिक `LuF_3` है ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions