InterviewSolution
 Saved Bookmarks
    				| 1. | 
                                    ‘मत घबराना’ कविता में प्रकृति को प्रेरणास्त्रोत क्यों कहा गया है? | 
                            
| 
                                   
Answer»  हमारे साथ कोई रहे या न रहे, परन्तु ये चन्दा और तारे हमेशा साथ रहते हैं। ये हमारा दर्द बाँट लेंगे, अपनी बात कहेंगे। ये नदियाँ और झरने हरदम हँसते-गाते आगे बढ़ने को कहेंगे। इस प्रकार कवि प्रकृति को प्रेरणा का स्रोत मानता है। प्रकृति हमारा साथ देती है और आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देती है।  | 
                            |