1.

निचे दिये गये चित्रों में दिये गये स्थितिज ऊर्जा बकरो में से कौन-सा वक्र सम्भवत दो विलियर्ड-गेंदों के प्रत्यास्थ संघट्ट का वर्णन नहीं करेगा? यहाँ r गेंदों के केन्द्रो के मध्य की दुरी है और प्रत्येक गेंद का अर्द्धव्यास R है।

Answer» दो द्रव्यमानो से बने निकाय की स्थितिज ऊर्जा द्रव्यमान के बीच की दुरी के विउत्क्रमानुपाती होती है
अतः ` V prop1/r`
जब दो बिलियर्ड गेंदे आपस में टकराती है तो उनके बीच की दुरी `r=R+R=2R` तथा स्थितिज ऊर्जा शून्य होती है।
इन सभी आरेखों में से e आरेख इस स्थिति को दर्शाता है अतः आरेखा e दो गेंदों के प्रत्यास्थ संघट्ट को वर्णित करता है।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions