1.

निम्न लिखित गद्यांश पढ़कर दिये गये प्रश्नों के उत्तर कोष्ठक में लिखिए।मनुष्य विभिन्न प्रकार के आहार खाता है। कहा जाता है कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क रहता है। तन्दुरुस्ती से बढ़कर दूसरी संपत्ति नहीं है। शरीर को तन्दुरुस्त और चुस्त रखने के लिए विटामिनों से भरा भोजन खाने की ज़रूरत है। ‘ए’, ‘बी’, ‘सी’, ‘डी’ आदि कई विटामिन हैं। विटामिन हमें खाने की चीज़ों से मिलते हैं। अलग – अलग विटामिनों की कमी से अलग – अलग बीमारियाँ पैदा होती हैं। उन – उन चीज़ों को खाने से उनकी कमी दूर हो जाती है।1. स्वस्थता के बारे में क्या कहा जाता है?A) स्वस्थ मस्तिष्क में स्वस्थ शरीर रहता है।B) स्वस्थ शरीर में स्वस्थ आँखें रहती हैं।C) स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क रहता है।D) स्वस्थ मस्तिष्क में स्वस्थ विचार नहीं रहते।2. विटामिन हमें कहाँ मिलते हैं?A) अस्पताल मेंB) बाज़ार मेंC) दवाइयों की दुकान मेंD) खाने की चीज़ों में3. विटामिन की कमी से क्या पैदा होती है?A) स्वास्थ्यB) बीमारियाँC) सफ़ाईD) ये सब4. किससे बढ़कर दूसरी संपत्ति ही नहीं?A) बीमारीB) तंदुरुस्तीC) हवाD) महल5. तंदुरुस्त और चुस्त रखने के लिए कैसे भोजन खाने की ज़रूरत है?A) विटामिनों से भराB) तेल से भराC) मैदे से भराD) आटे से भरा

Answer»
  1. C) स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क रहता है।
  2. D) खाने की चीज़ों में
  3. B) बीमारियाँ
  4. B) तंदुरुस्ती
  5. A) विटामिनों से भरा


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions