1.

साहसी सुनीता के बारे में लिखो।(या)सुनीता साहसी लडकी है। उसने हजारों लोगों को कैसे बचाई?

Answer»

सुनीता घास लेकर घर जा रही थी। उसके साथ उसकी माँ भी थी । रास्ते में रेल की पटरी थी। वहाँ से रेलगाडी के निकलने का समय हो गया था। तभी सुनीता और उसकी माँ ने देखा कि वहाँ रेल की पटरी टूटी हुयी थी।

रेलवे स्टेशन वहाँ से दूर में था। इतने में सुनीता ने रेल गाडी को आते देखा। होनेवाली घटना से वह काँप उठी । इसलिए सुनीता ने अपनी लाल रंग की ओढनी लहराने लगी। उसकी माँ भी दोनों हाथ उठाकर रुकने का संकेत करने लगी। गाडी चालक ने यह देखकर सोचा कि ज़रूर कुछ गडबड है। उसने गाडी रोक दी।

गाडी चालक, गार्ड और कुछ लोग सुनीता और उसकी माँ के यहाँ पहुँचे। सुनीता ने उनको टूटी हुयी पटरी को दिखाई। गाडी चालक ने सुनीता तुम्हारी सूझ – बूझ से हज़ारों जानें बच गयीं सभी यात्री लोगों ने दोनों के साहस की प्रशंसा की । इस साहसी कार्य के लिए सुनीता को 26 जनवरी को भारत सरकार की ओर से पुरस्कार दिया गया।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions