InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
निम्न लिखित गद्यांश पढ़कर दिये गये प्रश्नों के उत्तर कोष्ठक में लिखिए।कला के दो भेद किये जाते हैं – एक ललितकला, दूसरी उपयोगी कला। वास्तुकला, ललितकला और उपयोगी कला, दोनों का मिश्रण है। जहाँ तक वास्तुकला मनुष्य की निवास – संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति करती है, वहाँ तक वह उपयोगी कला है, और जहाँ वास्तुकला में सौन्दर्य – बोध और आकर्षण का नियोजन होता है, वहाँ वह ललितकला की श्रेणी में पहुंच जाती है।1. ललितकला और उपयोगी कला ये दोनों किसके भेद हैं?A) कलाB) समाजC) जीवनD) रचना2. ललित कला और उपयोगी कला इन दोनों का मिश्रण क्या है?A) शिल्प कलाB) वास्तुकलाC) चित्र कलाD) नृत्य कला3. इस अनुच्छेद में इसके बारे में बताया गया हैA) सिनेमाB) नाटकC) एकांकीD) कला4. कला के दो भेदों में एक उपयोगी कला है तो दूसरी क्या है?A) ललितB) चित्रC) नृत्यD) संगीत5. यह कला मनुष्य की निवास संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति करती हैA) नाट्यकलाB) चित्रकलाC) वास्तुकलाD) नृत्य कला |
Answer»
|
|