InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
निम्नलिखित अवलोकनो हेतु कारण लिखिए (a) नैफ्थलीन को रखा रहने देने पर यह समय के साथ कुछ भी ठोस पदार्थ छोड़े बिना अदृश्य हो जाती है। (b) हमें इत्र की गंध बहुत दूर बैठे हुए भी पहुँच जाती है। |
|
Answer» (a) नैफ्थलीन की गोलियाँ बिना कोई अवशेष छोड़े गायब हो जाती हैं क्योंकि उनका उर्ध्वपातन हो जाता है। अर्थात्, वे द्रव अवस्था में बदले बिना सीधे गैसीय अवस्था में परिवर्तित हो जाती हैं। (b) इत्र के कण अपने-आप वाष्पित होकर हवा में चारों तरफ दूर तक फैल जाते हैं। अत: दूरी पर बैठे हुए भी= हम तक इसकी गंध पहुँच जाती है। |
|