1.

निम्नलिखित के उतर दीजिए (a ) आधुनिक तापमिति में जल का त्रिक बिन्दु एक मानक नियत बिंदु है,क्यों?हिम के गलनांक तथा जल के क्वथनांक को मानक नियंत बिंदु मानने में (जैसा की मूल सेल्सियस मापक्रम में किया गया था।) क्या दोष है? (b ) जैसा की ऊपर वर्णन किया जा चूका है की मूल सेल्सियस मापक्रम में दो नियत बिंदु थे जिनको क्रमशः `0^(@)C` तथा `100^(@)C` संख्याएँ निर्धारित की गयी थी। परम ताप मापक्रम पर दो में से एक नियत बिंदु जल का त्रिक बिंदु लिया गया है जिसे केल्विन परम ताप मापक्रम पर संख्यां `273।16K` निर्धारित की गयी है।इस मापक्रम (केल्विन परम ताप )पर अन्य नियत बिंदु क्या है?(c ) परम ताप (केल्विन मापक्रम )T तथा सेल्सियस मापक्रम पर ताप `t_c`में सम्बन्द इस प्रकार है: `" " t_c=T-273.15` इस सम्बन्ध में हमने `273 .15 ` लिखा है ` 273 .16 ` क्यों नहीं लिखा? उस पर ताप मापक्रम पर,जिसके एकांक अंतराल का आमाप फॉरनहाइट के एकांक अंतराल की आमाप के बराबर है,जल के त्रिक बिंदु का ताप क्या होगा?

Answer» (a )जल के त्रिक बिंदु को एक मानक नियत बिंदु माना जाता है क्योंकि यह अद्वितीय (unique ) है,इसका अभिप्राय यह है की जल का त्रिक बिंदु `273 .165K ` तथा दाब ` 0 .46 ` मिमी पारद निश्चित है,जबकि हिम का गलनांक व जल का क्वथनांक अद्वितीय नहीं है,ये दाब बदलने पर बदल जाते है।
(b ) केल्विन पर दूसरा नियत बिंदु परम शून्य ताप (T =0 ) है।
(c ) सम्बन्ध `t_c=T-273.15,` सेल्सियस तथा केल्विन स्केलों का रूपांतरण समीकरण है। `273.15` केल्विन स्केल पर सेल्सियस स्केल के `0^(@)C` संगत ताप है जबकि `273.16K` जल का त्रिक बिंदु है जो सेल्सियस स्केल पर `0.01^(@)C(0^ (@)C`नहीं )के बराबर है।
परम ताप स्केल के के 100 डिग्री फॉरनहाइट स्केल 180 डिग्री के बराबर है।
`therefore ` परम ताप स्केल पर 1K =फॉरनहाइट स्केल पर `1.8^(@)F` परम ताप पर जल का त्रिक बिंदु `273.16K ` है।
यदि परम ताप स्केल पर 1 डिग्री का आमाप फॉरनहाइट स्केल के 1 डिग्री के आमाप के बराबर हो,तो नए परम ताप स्केल पर जल का त्रिक बिंदु होगा:
` " " 273.16xx1.8=491.69^(@)`


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions