InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
पारे के एक थर्मामीटर का बल्ब गोलाकार है तथा दूसरे का बेलनाकार है। दोनों में पारे की मात्राएँ समान है। इनमें से कोण गर्म जल का ताप शीघ्र नापेगा? |
| Answer» बेलनाकार बल्ब वाला।किसी वस्तु में ऊष्मा-चालन क्षेत्रफल के अनुक्रमानुपाती होता है। दोनों बल्बों का आयतन समान है,अतः बेलनाकार बल्ब का पृष्ट-क्षेत्रफल गोलाकार बल्ब से अधिक होगा। इस कारण गर्म जल में डुब्बने पर बेलनाकार बल्ब से ऊष्मा शीघ्र चालित होकर पारे तक पहुँच जायेगी। | |