InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
निम्नलिखित के उत्तर दीजिए- (i) आधुनिक तापमिति में जल का त्रिक बिन्दु एक मानक बिन्दु है, क्यों? हिम के गलनांक तथा जल के क्वथनांक को मानक नियत बिन्दु मानने में (जैसा कि मूल सेल्सियस मापक्रम में किया गया था) क्या दोष है? (ii) जैसे कि ऊपर वर्णन किया जा चुका है,कि मूल सेल्सियस मापक्रम में दो नियत बिन्दु थे जिनको क्रमशः `0^(@)C` तथा `100^(@)C` संख्याएँ निर्धारित की गई थी। परम ताप मापक्रम पर दो में से एक नियत बिन्दु जल का त्रिक बिन्दु लिया गया है जैसे केल्विन परम ताप मापक्रम पर संख्या निर्धारित 273.16 K की गई है। इस मापक्रम (केल्विन परम ताप) पर अन्य नियत बिन्दु क्या है? (iii) परम ताप (केल्विन मापक्रम) T तथा सेल्सियस मापक्रम पर ताप `t_(c)` में सम्बन्ध इस प्रकार है- `t_(c)=T-273.15` इस सम्बन्ध में हमने 273.15 लिखा है 273.16 क्यों नहीं लिखा? (iv) उस परम ताप मापक्रम पर, जिसके एकांक अन्तराल का आमाप फारेनहाइट के एकांक अन्तराल की आमाप के बराबर है, जल के त्रिक बिन्दु का ताप क्या होगा? |
|
Answer» (i) जल के वाष्पन तथा बर्फ का हिमांक दाब की स्थितियों पर निर्भर करते है तथा अशुद्धियों के मिलाने पर भी उपरोक्त में परिवर्तन होता है, जबकि त्रिक बिन्दु (जल का) दाब तथा ताप की अद्वैत शर्त है। अतः बर्फ का हिमांक तथा जल का वाष्पन बिन्दु कोई नियत बिन्दु पर नहीं होता है अपितु दाब के साथ परिवर्तित होते है। (ii) परम शून्य अथवा 0 K परिशुद्ध पैमाने के अन्य नियत बिन्दु है। (iii) केल्विन पैमाने पर हिमांक 273.15 K है तथा संगत सेल्सियस पैमाने का मान `0^(@)C` है। अतः सेल्सियस पैमाने तथा केल्विन पैमाने के मध्य सम्बन्ध `t_(c )=T-273.15` है। जब का त्रिक बिन्दु 273.16K है तथा इसका सेल्सियस पैमाने पर मान `0.01^(@)C` है। (iv) केल्विन पैमाने पर जल का त्रिक बिन्दु = 273.16K केल्विन पैमाने पर विभाजन संख्या = 100 फॉरेनहाइट पैमाने पर कुल विभाजन = 180 `therefore` परम पैमाने पर जल का त्रिक बिन्दु 180 भागो में विभाजन `T=273.16xx(180)/(100)=491.69` |
|