1.

निम्नलिखित कथनो में से प्रत्येक को p यदि और केवल यदि q के रूप में पुनः लिखिए : (i) यदि आप दूरदर्शन देखते है, तो आपका मन मुक्त होता है तथा यदि आपका मन मुक्त है, तो आप दूरदर्शन देखते है | (ii) आपके द्वारा A-ग्रेड प्राप्त करने के लिए यह अनिवार्य और पर्याप्त है की आप गृहकार्य नियमित रूप से करते है | (iii) यदि एक चतुर्भुर्ज समान कोणिक है, तो वह एक आयत होता है तथा यदि एक चतुर्भुज आयत है, तो वह समान कोणिक होता है |

Answer» (i) आप टेलीविजन देखते हैं यदि और केवल यदि आपका मन मुक्त है |
(ii) आप A-ग्रेड पाते हैं यदि और केवल यदि आपका समस्त गृहकार्य नियमित रूप से करते हैं |
(iii) एक चतुर्भुज सामान कोणिक है यदि और केवल यदि वह एक आयत है |


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions