InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
निम्नलिखित में कौन सा अधिक अंतःकरण की स्वतंत्रा पर बल देता है |
| Answer» HOPE its helpmark as brainlistExplanation:धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकारसबसे पहले समझिए कि अनुच्छेद 25, 26, 27 और 28 में क्या कहा गया है। अनुच्छेद 25: (अंतःकरण की और धर्म की अबाध रूप से मानने, आचरण और प्रचार करने की स्वतंत्रता) इसके तहत भारत में प्रत्येक व्यक्ति को किसी भी धर्म को मानने की, आचरण करने की तथा धर्म का प्रचार करने की स्वतंत्रता है। | |