1.

निम्नलिखित विधानों के कारण दीजिए:गुजरात के लोग लम्बे समय तक चलनेवाले नास्ते का उपयोग करते है ।

Answer»
  • गुजरात की प्रजा व्यापारी है । उसे व्यापार करने के लिए दूर-दूर के प्रदेशों तक जाना पड़ता था ।
  • इस कारण गुजरातीयों में कई दिनों तक खराब न हो ऐसा नास्ता प्रचलित है । जैसे – थेपला, गांठिया, सूखी कचौरी, खाखरा तथा सुखडी ।
  • हिमाचल के मकानों की छत चिकनी और ढालदार होती है । हिमाचल में हिमवर्षा अधिक होती है । छात के लिए नरिया के लिए चिकने पत्थरों का उपयोग होता है ।
  • जिससे मकान पर गिरनेवाली बर्फ आसानी से सरक जाए, इसलिए यहाँ मकान की छत ढ़ालदार होती है ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions