1.

निम्नलिखित विधानों के लिए भौगोलिक कारण दीजिए :हिमालय में मोड़दार आकार देखने को मिलता है ।

Answer»

आज जहाँ हिमालय विद्यमान है वहाँ पहले एक कमजोर भाग था । यह एक भूसगति के रूप में एक संकरी कमजोर तलीवाला सागरीय भाग था । इसके उत्तर के भाग को लारेशिया तथा दक्षिण का भाग गोडवानालैण्ड था । इस (टैथिस सागर) में दोनों ओर प्रवाहित जल के साथ तलछट जमती गई । तलछट में नदियों द्वारा बहाकर लाई गयी मिट्टी जमा होती रही । इस प्रकार टेथिस सागर में विभिन्न कारणों से तलछट पर दबाव पड़ने से इसमें वलय या मोड़ पड़े जिसके परिणामस्वरूप हिमालय पर्वतमाला की उत्पत्ति हुई । इसलिए हिमालय में मोड़दार आकार देखने को मिलते है ।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions