1.

निम्नलिखित विषयों पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए :पश्चिम तटीय मैदान 

Answer»

यह मैदान खम्भात की खाड़ी से कन्याकुमारी तक पश्चिमी घाट तथा अरब सागर के बीच फैला हुआ है । कुछ स्थानों पर इसकी ऊँचाई 50 कि.मी. से अधिक नहीं होती ।

  • इसके उत्तरी भाग को कोंकण तट तथा गोवा के दक्षिणी भाग को मलाबार तट कहते हैं ।
  • असंख्य छोटी तथा तीव्रगामी नदियाँ पश्चिमी घाट से निकलकर इस मैदान में बहती है । नर्मदा और ताप्ती इसमें बहनेवाली बड़ी
  • नदियाँ है । पश्चिमी तट की नदियाँ अपने डेल्टा क्षेत्र में खाड़ी का निर्माण करती है ।
  • पश्चिमी तट पर प्राकृतिक बन्दरगाह है जिनमें मुम्बई तथा मार्मागोवा का समावेश होता है ।
  • तटवर्ती भाग मत्स्य उद्योग तथा नारियल के कुंजों के लिए महत्त्वपूर्ण है ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions